
राजस्थान में एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू होगा






जयपुर। राजस्थान में जल्द ही लागू होगा एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल सरकार की 15 मार्च को विधानसभा मे बिल पेश करने की तैयारी मंत्री शांति धारीवाली ने दिए थे संकेत वीसी के जरिये कोटा से बैठक में शामिल हुए थे मंत्री शांति धारीवाल मंत्रीमंडलीय उपसमिति और संघर्ष समिति के साथ की बैठक की है।


