दंडवत करते हुए देशनोक करणी माता मंदिर में हाजरी लगाने जा रहे है एडवोकेट नवल सेन, देखे वीडियो

दंडवत करते हुए देशनोक करणी माता मंदिर में हाजरी लगाने जा रहे है एडवोकेट नवल सेन, देखे वीडियो

दंडवत करते हुए देशनोक करणी माता मंदिर में हाजरी लगाने जा रहे है एडवोकेट नवल सेन, देखे वीडियो

खुलासा न्यूज़। नवल सेन की प्रथम दंडवत यात्रा देशनोक करणी माता के दरबार में हाजरी लगाने के लिए दंडवत करते हुए मार्ग पर चल रहे हैं शीतला गेट से 16 सितंबर को रवाना हुए नवल सेन प्रतिदिन दो से ढाई किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 4 या 5 अक्टूबर को दूसरे तीसरे नवरात्र दिन करणी माता के दरबार में धोक लगाएंगे बीकानेर समस्त शहर के वासी और क्षेत्र के मित्रगण नवल के साथ 15 से 20 युवा साथी की टीम मार्ग में निकलने आम राहगीर देवी के भगत दंडवत यात्रा करने वाले नवल सेन के सड़क पर मेटिंग को सुरक्षित करने की सेवा करते हैं देवी की आरती भोग में भजनों के कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं दंडवत यात्री के साथ अखंड ज्योत के करणी माता का एक वाहन मंदिर डीजे सेवादारों की टीम व चल रही है साथ मार्ग मे आने वाले गांव के निवासी भी कर रहे हैं नवल सेन का स्वागत-सत्कार नवल का मनोबल बढ़ाने पहुंच रहे हैं काफी संख्या में घर परिवार समाज व मित्रगण

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |