Gold Silver

बीकानेर बार एसोसिएशन के चुनाव में एक बार फिर गेम चेंजर साबित हुए एडवोकेट कुलदीप शर्मा, जीत के बाद क्या बोले एडवोकेट विवेक शर्मा, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शुक्रवार को हुए बीकानेर बार एसोसिएशन के चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक शर्मा 27 मतों से विजय हुए। जैसे ही फाइल परिणाम की घोषणा हुई विवेक शर्मा के नारों से पूरा कचहरी परिसहर गुंजा उठा। समर्थक अधिवक्ताओं ने जमकर खुशियां मनाई और एक-दूसरे को बधाई दी। इन सबके बीच उभरकर सामने आए वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप शर्मा। जो बार एसोसिएशन के हर चुनाव में गेम चेंजर रहें। इस बार भी कुलदीप शर्मा प्रत्याशी विवेक शर्मा के साथ दिखाई दिए । ऐसे में कचहरी परिसर में इस बात की खूब चर्चा हो रही थी कि एडवोकेट कुलदीप शर्मा ने एक बार फिर गेम चेंजर साबित हुए है। कुछ अधिवक्ताओं ने का कहना है कि पिछले लंबे समय से ऐसा देखने को मिला है कि अधिवक्ता कुलदीप शर्मा जिस प्रत्याशी के साथ खड़े होते है, उस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। ऐसा ही इस बार हुआ।
वहीं, विजेता अधिवक्ता विवेक शर्मा दूसरी बार अध्यक्ष बने हैं। उन्होंने जीत के बाद कहा कि जिन अधिवक्ताओं के सहयोग से मिली जीत मिली है, मैं हर समय प्रयास करूंगा कि उनकी इस कसौटी पर खरा उतरूं।

अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि मैं अपने इस अपने कार्यकाल के दौरान सरकार से मांग करूंगा कि युवा अधिवक्ताओं से स्थाई फंड मिले। साथ ही हाई कोर्ट की बैच जो लंबे समय से विचाराधीन है, वो बैच हमें मिले इस संंबंध में प्रयास करूंगा। राजस्व बोर्ड की स्थाई बैच को यहां लाना, आरटीओ परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए शेड नहीं, उसके लिए भी में प्रयास करूं कि इस समस्या का समाधान हो। साथ ही महिला अधिवक्ताओं के लिए जो कार्य करना पड़े वो करूंगा

Join Whatsapp 26