Gold Silver

एडवोकेट अशोक प्रजापत भारत सरकार की ओर से राजस्थान हाई कोर्ट के सीनयर पैनलिस्ट अधिवक्ता नियुक्त

खुलासा न्यूज बीकानेर। केंद्रीय कानून,विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा पारित आदेश में बीकानेर के एडवोकेट अशोक प्रजापत को केंद्र सरकार के अधिनिष्ठ विभागों, ट्रिब्यूनल संस्थाओं,रेलवे विभाग,आर्मी, बीएसएफ, डाकघर सहित अनेक केंद्रीय सरकार अधिनियम विभागों का बीकानेर के एडवोकेट अशोक प्रजापत को राजस्थान हाई कोर्ट का सीनियर पैनल लिस्ट अधिवक्ता नियुक्त किया गया है उनके नियुक्ति पर बीकानेर के अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है । इस अवसर पर एडवोकेट अशोक प्रजापत केंद्रीय कानून विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का उनके निवास पर गुलदस्ता और मिठाई खिलाकर आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पर दो सत्य प्रकाश आचार्य,त्रिलोकचंद गेधर, गुमान सिंह राजपुरोहित,श्याम सिंह हाडला, श्याम पंचारिया, एडवोकेट अशोक भाटी,महावीर सिंह चरण,किशना राम गोदारा, महेंद्र सारस्वत, मांगीलाल गोदारा,मांगी लाल मेघवाल, राजेंद्र नायक, संजीव लिम्बा,आशु राम बोबारवाल,इमरान खान कामकानी श्रवण कुमार बोबरवाल, श्रवण कुमार प्रजापत, अखिलेश प्रताप सिंह, बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़,एडवोकेट कमल नारायण पुरोहित,बार काउंसिल आफ राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, एडवोकेट संजय रामावत, बार उपाध्यक्ष साजिद मकसूद,धर्मेंद्र वर्मा,योगेश रामावत, इरशाद अंजुम, रहीसुद्दीन कादरी, अख्तर हुसैन गौरी, ख्वाजा हसन कादरी, विजयपाल बिश्नोई, आसाराम प्रजापत, मुमताज अली भाटी, सहित अधिवक्ता और भाजपा पदाधिकारी ने प्रसन्न व्यक्त की है।

Join Whatsapp 26