
सडक़ हादसे में एडवोकेट व पार्षद प्रत्याशी बाल बाल बचे






बीकानेर। जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र में उस समय हडक़ंप मच गया जब ट्रक ने सडक़ पर चल रही कार को टक्कर मारी दी जिसमें सवार बाप बेटे व पोते बाल बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार सिंगियों के चौक में रहने वाले कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी विजय प्रकाश भादाणी व उनके पिता एड. विष्णु प्रकाश भादाणी गोपाल भादाणी व लालचंद सोनी अपने पोते वासू प्रकाश भादाणी साथ सियाणा भैरु के दर्शन कर आ रहे थे। तभी गंगाशहर पेट्रोल पम्प से पहले एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी दी जिससे गाड़ी का पिछले हिस्से को काफी नुकसान हुआ। भादाणी ने इसकी सूचना तुरंत गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह को उन्होंने थाने में फोन कर तुरंत पुलिस को मौके पर भेजी और उनको संभाला तथा ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाने लेकर आये। यह तो गनमीत रही कि टक्कर आमने सामने नहीं थी अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। उन्होंने बताया कि थानाधिकारी नवनीत सिंह त्वरित से मामला निपट गया।


