सोशल मीडिया पर दोस्ती कर आत्महत्या की दी सलाह

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर आत्महत्या की दी सलाह

जोधपुर। एक युवक ने जोधपुर की एक महिला से सोशल मीडिया पर दोस्ती की, फिर जान-पहचान बढ़ाई और मेल-मुलाकात शुरू की। उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए और एक साल तक यौन शोषण भी किया। अब युवक ने महिला को आत्महत्या करने की सलाह दी है। जोधपुर के बनाड़ थाना में पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पीडि़ता का मेडिकल भी करवाया गया है। आरोपित युवक भी जोधपुर का ही निवासी है। बनाड़ थाना पुलिस ने बताया कि जोधपुर निवासी 25 साल की विवाहिता ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि करीब एक वर्ष पहले उसकी जान-पहचान कुड़ी क्षेत्र में रहने वाले धीरज से हुई।

कुछ ही समय में सोशल मीडिया की दोस्ती हकीकत में बदल गई। दोनों की मुलाकात हुई और उसके बाद वे आपस में मिलने लगे। धीरज ने उसको प्रेम जाल में फंसा कर अपने साथ फोटो खींचे और उनको सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करने लगा। इसके बाद विवाहिता ने उससे संपर्क कम कर दिया और युवक के द्वारा दबाव बनाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद युवक उसको फोन कर धमकाने लगा। उसने पीडि़ता के परिवार को बदनाम करने की धमकी दी। युवक ने कहा कि उसके पास जो फोटो हैं, वह नष्ट कर दें और सुसाइड कर परिजन से परेशान होने की जानकारी दे दे। उसने पीडि़ता को सुसाइड करने को कहा और परिजनों द्वारा परेशान किए जाने की बात बताने को कहा।

इसके बाद पीडि़ता ने बनाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया, जिसमें यौन शोषण के साथ सुसाइड के लिए उकसाने की बात कही गई है। बनाड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल करवाया है और मामले की पड़ताल कर रही है। वहीं, पुलिस इस मामले में कई पहलुओं की जांच कर रही है। आरोपित की गिरफ्तारी के लुिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |