Gold Silver

जबरन ले रहे है एडवांस टेक्स,परिवहन विभाग पर लगाएं गंभीर आरोप

बीकानेर। राजस्थान में ऑनलाईन टेक्स प्रणाली लागू होने के बाद भी परिवहन विभाग द्वारा फ्लाइन स्कॉट बनाकर ट्रक चालकों से जबरन टेक्स वसूनलने पर भारतीय राष्ट्रीय परिवहन कर्मचारी फेडरेशन इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमन्त किराडू ने आपति जताई है। किराडू ने विभाग की इस कार्यवाही को अवैध वसूली का तरीका बताते हुए इसे न्यायसंगत बताया है। उन्होनें परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को लिखे पत्र में अवगत कराया कि जब ऑनलाइन टेक्स प्रणाली लागू हो रखी है और सभी ट्रक चालकों के डाटा आरटीओ में फीड भी है। ऐसे में उन्हें फरवरी में एडवांस टेक्स जमा करवाने के नोटिस क्यों जारी किये गये। किराडू ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीति के अनुसार जीएसटी लागू करने से ट्रक चालकों द्वारा किराया चेक रूप में दिया जाता रहा है। फिर 31 मार्च तक जबरन एडवांस टेक्स जमा करवाने की बाध्यता कर टेक्स जमा नहीं करवाने वाले ट्रकों को जब्त करना कहा तक उचित है। संयुक्त सचिव मदन पंवार ने बताया कि पिछले दिनों करीब 50 ट्रकों को जुर्माना देने के बाद भी जब्त कर लिया गया। जो परिवहन विभाग की हठधर्मिता है। उन्होंने बीकानेर में भी मोटर वाहन अधिनियम लागू कर 31 मार्च तक कोई जुर्माना नहीं लिया जावें।

Join Whatsapp 26