अद्र्वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र 9 को होंगे वितरित





बीकानेर (हेंमत रावत)। जिला समान परीक्षा योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा की अद्र्धवार्षिक परीक्षा 11 दिसम्बर से शुरू होंगी। परीक्षा 23 दिसम्बर तक चलेंगी। परीक्षा संयोजक प्रदीप जैन ने बताया कि परीक्षा के प्रश्न पत्रों का वितरण 9 दिसम्बर से जिले के तहसील स्तर पर 7 वितरण केन्द्रों पर सुबह 9 बजे दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बदृध स्कूलों के विद्यार्थी की होगी। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। इस परीक्षा में बीकानेर जिले में 837 सरकारी व निजी विद्यालय को करीब डेढ लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। जबकि स्कूलों में कोर्स पूरा नहीं हो पाया है। जबकि बोर्ड कक्षाओं का तो पूरा कोर्स ही अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं से पहले हो जाना चाहिए था। वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को यह भी चिंता सता रही है कि जब कोर्स ही पूरा नहीं हुआ तो वे बेहतर परिणाम आखिर कैसे देंगे। परिणाम कम रहने पर अब विभाग शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।


