पत्रकारों के किशोर-किशोरियों ने लगावाया कोरोना सुरक्षा कवच

पत्रकारों के किशोर-किशोरियों ने लगावाया कोरोना सुरक्षा कवच

बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15 प्लस बच्चों के वैक्सीनेशन के लिये जोशीवाड़ा स्थित गणेश भवन में शिविर लगाया गया। शिविर संयोजक दिनेश जोशी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अबरार पंवार और समाजसेवी हरिकिशन जोशी ने किया। इस मौके पर पत्रकारों के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण किया गया। शिविर में 40 से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। इस दौरान पब्लिक हेल्थ मैनेजर रोहित शर्मा,एएनएम चन्द्रा शर्मा व कैलाश कांत मारू ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बच्चों का उत्साहवद्र्वन किया। शिविर में नौशाद अली,रमेश जोशी,राजेश ओझा,विजय कल्ला,मुकुंद व्यास ने सेवाएं दी। अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने बताया कि अगले महीने फिर से दूसरी डोज के लिये शिविर लगाया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |