Gold Silver

सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश शुरू, लॉटरी से होगा एडमिशन

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  राज्य सरकार की ओर से संचालित अंग्रेजी माध्यम की स्कूल्स में प्रवेश के लिए शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम तय कर दिया है। इन स्कूल में एडमिशन के लिए 25 जून तक आवेदन करना होगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने शिक्षा सत्र 2021-22 में प्रवेश का शेड्यूल जारी कर दिया है। 33 जिला मुख्यालय और ब्लॉक लेवल पर गठित 205 अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए 25 जून तक आवेदन होंगे। स्टूडेंट्स का प्रवेश लॉटरी से होगा। विभिन्न कक्षाओं में स्वीकृत अधिकतम सीटों के मुताबिक प्रवेश दिया जा सकेगा।

कक्षा एक में सभी सीटों पर नए प्रवेश होंगे। जबकि कक्षा 2 से 8वीं में गत वर्ष की स्वीकृत सीटों में रिक्त रही सीटों पर ही प्रवेश होगा। स्वामी ने इस संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारी और महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के सभी प्रधानाचार्यों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Join Whatsapp 26