
बीकानेर- प्रवेश प्रक्रिया आरंभ, शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथ 21 सितंबर





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। देशनोक में नवीन राजकीय महाविद्यालय शुरू करने को लेकर नोडल प्राचार्या डॉ शालिनी मूलचंदानी ने बुधवार को राजकीय करणी प्राथमिक विद्यालय भवन में बैठक कर कस्बे के जनप्रतिनिधि व गणमान्यो से विचार विमर्श कर राय ली गई।महाविद्यालय के लिए नवीन भवन निर्माण होने तक अस्थायी तौर पर महाविद्यालय के संचालन हेतु राय-शुमारी की गई। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राजकीय करणी प्राथमिक विद्यालय भवन के 6 कमरों में अस्थायी तौर पर महाविद्यालय का संचालन किया जायेगा।साथ ही वर्तमान में इसी भवन में कक्षा एक से सात तक अध्यनरत लगभग 260 विद्यार्थियों का शिक्षण जारी रखने के लिए बंद पड़े जर्जर चार कमरों की मरम्मत करवाई जायेगी।
कला संकाय का प्रवेश शुरू:-
नव स्वीकृत देशनोक राजकीय महाविद्यालय में बुधवार से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।नोडल प्राचार्या डॉ शालिनी मूलचंदानी ने बताया कि कॉविड-19 के कारण महाविद्यालय में एडमिशन की सभी प्रक्रियाए ऑनलाइन ही होगी। 9 सितंबर आवेदन की अंतिम तिथि है। 12 सितंबर को प्राप्त आवेदनों का ऑनलाइन सत्यापन होगा व 15 सितंबर को अंतरिम वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन होगा। 21सितंबर तक अभ्यर्थी ई-मित्र शुल्क जमा करा सकेंगे। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची 23 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी व 25 सितंबर को विषय आवंटित किए जायेंगे। महाविद्यालय में 26 सितंबर से ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
गोयल की मांग पर हिंदी साहित्य शामिल:-
कांग्रेस कमेटी बीकानेर के सह-सचिव संजय गोयल की मांग पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए हिंदी साहित्य विषय आवंटन किया गया है।हिंदी साहित्य सहित भूगोल,राजनीतिक विज्ञान,इतिहास व गृह विज्ञान विषय का शिक्षण कार्य होगा।
दो सौ सीटो की क्षमता:-
नोडल प्राचार्या डॉ शालिनी मूलचंदानी ने बताया कि नवीन राजकीय महाविद्यालय में दो सौ सीटे स्वीकृत की गई है।स्थानीय विद्यार्थी जो अन्यत्र महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर चुके है वो विद्यार्थी इस महाविद्यालय में प्रवेश के लिए अपना आवेदन स्थानांतरण करवा सकते है।
बैठक में ये रहे शामिल:-
नवीन महाविद्यालय शुरू करने हेतु आयोजित राय-शुमारी बैठक में राउमावि के प्रधानाचार्य कौशल किशोर पंवार,राबाउमावि की प्रधानाचार्या श्री मती मधुबाला शर्मा,निवर्तमान पालिकाध्यक्ष कानाराम घुँघरवाल,पालिका अधिशाषी अधिकारी भंवरपाल मीणा, मुरलीधर गोयल,गिरधर मूंधड़ा,सितादान,गोपाल दान,संजय स्वामी,कैलाश डागला, गिरीश हिंदुस्तानी,संजय गोयल,शुशील पड़िहार,चाँद मोहम्मद,किसन सियोता, इंद्र दान,रमेश व चिराग सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

