
प्रदेश के 214 नए महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 7 जुलाई को लगेगी लिस्ट






बीकानेर. 214 नए महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल में शनिवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई। नए सत्र 2022-23 से इन स्कूलों में पढ़ाई शुरू होगी। पहली से आठवीं तक की कक्षाएं संचालित होगी। इन्हीं कक्षाओं की समस्त सीटों के लिए आवेदन मांगा गया। शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इसके अलावा ऑफलाइन आवेदन भी लिए जाएंगे। 6 जुलाई तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। 7 जुलाई को स्कूल के नोटिस बोर्ड पर बच्चों की लिस्ट लगेगी।


