
एक बार फिर बढ़ी महात्मा गांधी स्कूलों में आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इतनी तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई






एक बार फिर बढ़ी महात्मा गांधी स्कूलों में आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इतनी तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
बीकानेर। प्रदेश के सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में रिक्त पड़े पदों के लिए आवेदन करने वाले टीचर्स को अब 22 जुलाई के बजाय 25 जुलाई की रात बारह बजे तक ऑनलाइन आवेदन की छूट दी गई है। कम आवेदन आने के कारण लास्ट डेट में बढ़ोतरी की गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की ओर से जारी आदेश में महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल, स्वामी विवेकानन्द राजकीय आदर्श स्कूल और सभी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसकी लास्ट डेट 22 जुलाई तय की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 25 जुलाई कर दिया गया है। जिन टीचर्स ने पहले आवेदन किया हुआ है, उन्हें अब नए सिरे से आवेदन की जरूरत नहीं है। जिन टीचर्स ने आवेदन सबमिट नहीं किया है, उन्हें अब आवेदन को 25 जुलाई तक सबमिट करने का अवसर मिल गया है। माना जा रहा है कि कई जिलों में आवेदन काफी कम आए हैं, ऐसे में एक बार डेट्स में बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सेशन शुरू हो चुका है लेकिन अब तक टीचर्स नहीं पहुंच सके हैं। खासकर बीकानेर के महात्मा गांधी स्कूल में रिक्त पदों के चलते पढ़ाई बाधित हो रही है। बीकानेर के मुरलीधर व्यास नगर और सूरसागर स्थित अंग्रेजी माध्यम स्कूल में स्टूडेंट्स ज्यादा है लेकिन यहां भी कई पद रिक्त पड़े हैं।


