विधि स्नातक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

विधि स्नातक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रामपुरिया विद्यि महाविद्यालय में एलएल.बी. प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ है जिसकी अन्तिम तिथि 30 जनवरी है। इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय की वेबसाईट पर अपना रजिस्ट्रेषन करवाकर, महाविद्यालय कार्यालय में सुबह 9.00बजे से दोपहर 3.00 बजे मूल दस्तावेज के साथ सम्पर्क कर सकते हैं। एलएल.बी. प्रथम वर्ष हेतु सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत प्राप्तांक अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त ओबीसी में न्यूनतम 42 प्रतिशत, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। एलएल.बी. हेतु आवेदन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एवं मेरिट के आधार पर तथा राज्य सरकार, बार काउंसिल ऑफ इण्डिया निर्देशानुसार छूट का प्रावधान है। जिसमें आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के लिए भी पृथक आरक्षण का प्रावधान है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी ने बताया कि महाविद्यालय में विधि स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम डीसीएल एवं डीएलएल में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ है जिसकी अन्तिम तिथि 30 जनवरी है।  डॉ जोशी ने बताया कि राज्य सरकार ने महाविद्यालय स्तर पर कक्षाये प्रारम्भ करने की अनुमति प्रदान की है अत: राज्य सरकार   के निर्देशानुसार कोविड-19 की  दिशा निर्देर्शों के अनुरूप 50-50 प्रतिशत विधार्थियों की क्रमिक ं विधि कक्ष् ाायें दिनांक 27 जनवरी से प्रारम्भ होगी।महामारी के चलते महाविद्यालय द्वारा फीस भुगतान एवं आवेदन फार्म भरने हेतु महाविद्यालय की वेबसाईट एवं पेटीएम, फोन पे, गुगल पे इत्यादि ऑनलाईन तरीकों से फीस भरने की सुविधा विद्यार्थियों को प्रदान की गई है। विद्यार्थी अपने आवेदन का मूल सत्यापित प्रतियों से अनुमोदन होने के पष्चात महाविद्यालय में ऑनलाईन फीस जमा करवाकर अपना आवेदन निश्चित कर सकते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |