
बीकानेर: 12वीं के रिजल्ट आए, फर्स्ट ईयर में प्रवेश शुरू नहीं, इस बार 33 हजार स्टूडेंट्स जाएंगे जिले के कॉलेजों में





बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने 12वीं कक्षा के तीनों स्ट्रीम का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। 12वीं में पास हुए जिले के 33 हजार विद्यार्थियों को कॉलेजों में दाखिले का इंतजार है। कॉलेज आयुक्तालय ने अभी तक प्रथम वर्ष में प्रवेश का शेड्यूल घोषित नहीं किया है। आमतौर पर 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद जून में कॉलेज आयुक्तालय की ओर से कॉलेजों में प्रवेश का टाइम फ्रेम घोषित कर दिया जाता है। इस बार अभी तक प्रवेश को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि 20 जून से पहले प्रवेश का टाइम फ्रेम जारी हो सकता है। पिछले साल के मुकाबले इस बार 2236 ज्यादा विद्यार्थी 12वीं की तीनों स्ट्रीमों में पास हुए हैं। पिछले साल 12वीं में 30810 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। इस साल यह संख्या 33046 है। जबकि जिले के 21 गवर्नमेंट कॉलेजों में प्रथम वर्ष में 10 हजार सीटें ही स्वीकृत है। हालांकि अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है कि इस साल बीकानेर जिले में 6 नए कॉलेज भी शुरू हो रहे हैं। सभी नए कॉलेजों में कला संकाय के तहत कई अहम सब्जेक्ट मंजूर किए गए हैं। प्रत्येक कॉलेज में करीब 160 विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा। इनमें तीन गर्ल्स कॉलेज शामिल हैं। विदित रहे कि पिछले साल तक जिले में 15 सरकारी कॉलेज थे। जिनकी संख्या अब 21 हो गई है। नए शुरू होने वाले कॉलेजों में दो कॉलेज शहरी क्षेत्र और 4 कॉलेज ग्रामीण क्षेत्र में खोले जा रहे हैं। नए सत्र से शहरी क्षेत्र में 4 सरकारी कॉलेज हो जाएंगे। नया कन्या कॉलेज मुरलीधर व्यास नगर और सहशिक्षा कॉलेज गंगाशहर में शुरू होगा। शहरी क्षेत्र के डूंगर कॉलेज में प्रथम वर्ष में 3880 और एमएस कॉलेज में 1364 सीटें निर्धारित है। ग्रामीण क्षेत्र में दो कॉलेज बज्जू सहित एक मोमासर और नापासर में शुरू होगा।

