
बीकानेर: इंजीनियरिंग कॉलेजों में लीप के माध्यम से शुरू हुए प्रवेश, सीधे द्वितीय वर्ष में मिलेगी एंट्री







बीकानेर। लैटरल एंट्री इन इंजीनियरिंग प्रोग्राम (लीप) के माध्यम से इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर सहित राज्य के अन्य महाविद्यालयों में बीटेक द्वितीय वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार, विद्यार्थी 18 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में बीटेक की आठ ब्रांचों आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग में एडमिशन दिए जाएंगे। इसके तहत जो विद्यार्थी कक्षा 10वीं के बाद पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करते हैं, उनके द्वारा की जाने वाली पढ़ाई को कक्षा 11वीं, 12वीं और कॉलेज के प्रथम वर्ष की पढ़ाई के समान समझा जाता है। ऐसे विद्यार्थी लीप-2023 प्रवेश प्रक्रिया के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज के दूसरे वर्ष में सीधा दाखिला ले सकते हैं।
