
इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए इतनी तारीख से शुरू होंगे आवेदन





इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए इतनी तारीख से शुरू होंगे आवेदन
बीकानेर। इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर सहित राज्य के अन्य महाविद्यालयों में बीटेक द्वितीय वर्ष की लेटरल एंट्री इन इंजीनियरिंग प्रोग्राम (लीप) प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ईसीबी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन शर्मा ने बताया की बीटेक दूसरे वर्ष सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया के तहत ईसीबी की आठ ब्रांचों की 375 सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन राजस्थान की और से इस वर्ष लीप-2024 (लेटरल एंट्री इन इंजीनियरिंग प्रोग्राम) के जरिये प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है । इसकी जानकारी www.leep2024.com वेबसाइट और www.ecb.ac.in पर भी मुहैया करायी गई है। दस अगस्त से प्रारंभ हो रही इस प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को 1100 रूपए शुल्क के साथ आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म भरने की और पंजीयन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। इसके साथ ही आवेदन फॉर्म में कॉलेज चॉइस भरने अथवा लॉक करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त रहेगी।


