Gold Silver

ऑनलाइन अगली कक्षा में शुरू हो गया एडमिशन एंट्री मॉड्यूल, स्टूडेंट हुए प्रमोट

श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के कक्षा एक से नौ और ग्यारह के स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट करने फैसले के बाद नई कक्षाओं में एडमिशन भी शुरू हो गया है। शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल पर न्यू एडमिशन एंट्री मॉड्यूल यानी नए प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स का एंट्री मॉड्यूल खुल गया है । पोर्टल पर इन स्टूडेंट्स को प्रमोट कर दिया गया है तथा अब नए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
दसवीं और बारहवीं की तिथि घोषित नहीं
कक्षा एक से नौ तथा ग्यारह की परीक्षा निरस्त करते हुए स्टूडेंट्स को अगली कक्षाओं में क्रमोन्नत कर दिया गया है जबकि छह मई से शुरू होने वाली माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा के आयोजन को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है।
इस आधार पर किया प्रमोट
इस वर्ष शिक्षा विभाग ने स्माइल-1 स्माइल-2 और आओ घर से सीखें कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन शिक्षण के आधार पर स्टूडेंट्स को प्रमोट किया है। जबकि इन्हीं कक्षाओं के स्टूडेंट्स को पिछले साल फस्र्ट और सैकंड टैस्ट तथा हाफ ईयरली परीक्षा के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया गया था।
छुट्टियों के बाद मिल सकेंगे सर्टिफिकेट
स्टूडेंट्स को नई कक्षाओं में प्रमोट करने के साथ ही शाला दर्पण के विद्यार्थी टैब में नए प्रवेश के लिए एंट्री मॉड्यूल शुरू हो गया है। छह जून तक स्कूलों में ग्रीष्मावकाश चल रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों को उनके नई कक्षा में प्रमोट करने के प्रमाण पत्र अवकाश के बाद मिलने की ही संभावना नजर आ रही है।
शिक्षा विभाग के विद्यार्थी परामर्श केंद्र के समन्वयक भूपेश शर्मा बताते हैं कि शाला दर्पण पोर्टल पर पहली से नौंवी और ग्यारहवीं के स्टूडेंट्स्र प्रमोट हो चुके हैं। स्टूडेंट्स के सर्टिफिकेट सरकारी स्कूल शाला दर्पण तथा निजी स्कूल पीएसपी पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे।

Join Whatsapp 26