
कोलायत में प्रशासक नियुक्त, निर्वाचित प्रधान की शक्तियां खत्म






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के कोलायत पंचायत समिति की निर्वाचित प्रधान की शक्तियां खत्म करते हुए राज्य सरकार ने यहां प्रशासक नियुक्त कर दिया है। दरअसल, हदां पंचायत समिति नई बनाई गई है, उसका नोटिफिकेशन जारी करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने कोलायत का चार्ज वहां के विकास अधिकारी को सौंप दिया है। कोलायत पंचायत समिति का हिस्सा रहे हदां को अलग पंचायत समिति बनाया गया है। ऐसे में हदां के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसी नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि पुर्नगठित पंचायत समिति कोलायत व नवसृजित पंचायत समिति हदां में विकास अधिकारी पंचायत समिति कोलायत को प्रशासनक नियुक्ति किया जाता है। आमतौर पर नई पंचायत समिति बनने पर पुरानी पंचायत समिति के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को नहीं हटाया जाता है लेकिन राज्य सरकार ने इस आशय के आदेश दिए हैं।


