
ऊंट उत्सव में प्रशासनिक मेहनत दिखी, लेकिन विदेशी पांवणों की खली कमी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में शनिवार को शुरू हुए अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव में प्रशासनिक मेहनत नजर आई, लेकिन विदेशी पांवणों की कमी हमेशा की भांति इस बार भी खली। दरअसल, इस ऊंट उत्सव का मूल मकसद बीकानेर की संस्कृति बढ़ावा देना और पर्यटन को पंखा लगाना है, जिसके लिए हर बार प्रशासन व पर्यटन विभाग का यह प्रयास रहता है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा बाहरी लोग और विदेशी लोग शामिल हो। परंतु हर बार की तरह इस बार भी विदेशी पर्यटकों की कमी नजर आई। जिसकी चर्चा भी रही। जानकारों ने बताया कि उत्सव के पहले दिन विदेशी पर्यटकों की संख्या सौ भी पार नहीं थी। कार्निवल में तो बहुत कम विदेशी नजर आए। जिन्हें राजस्थान ड्रेस पहनाई गई, साफे बांधे गए। विंटेज गाडिय़ों में भी इन्हीं विदेशी पर्यटकों को बिठाया गया। कार्निवल में आठ-दस विंटेज गाडिय़ां थी, जिसमें बमुश्किल एक-दो पर्यटक ही नजर आए। हालांकि शनिवार को उत्सव का पहला दिन था, ऐसे में माना जा रहा है अगले दो दिनों में विदेशी पांवणों यानि पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।


