चाइनीज मांझे को लेकर प्रशासन आया हरकत में, दुकानों पर कार्रवाई शुरू - Khulasa Online चाइनीज मांझे को लेकर प्रशासन आया हरकत में, दुकानों पर कार्रवाई शुरू - Khulasa Online

चाइनीज मांझे को लेकर प्रशासन आया हरकत में, दुकानों पर कार्रवाई शुरू

बीकानेर. बीकानेर में चाइनीज मांझे से हुई मौत के बाद हरकत में आए प्रशासन व पुलिस ने सोमवार को छापेमारी का कार्रवाई शुरू कर दी है। सदर थाने क्षेत्र के वीर दुर्गादास सर्किल के पास रविवार को दोपहर में चाइनीज मांझे से एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम अशोक विश्नोई के नेतृत्व में कोटगेट क्षेत्र में पतंगों की दुकानों में चाइनीज मांझे को लेकर कार्रवाई की गई। हरकत में आए प्रशासन व पुलिस ने चाइनीज मांझे को लेकर पतंग व मांझों की दुकानों पर दबिश देने का काम शुरू कर दिया है। उधर प्रशासन का कहना है कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसको लेकर पुलिस थानों की टीमें सोमवार को पतंग व मांझों की दुकानों पर चाइनीज मांझे को लेकर टोह लेती हुई नजर आई। बता दें कि
कल नगर निगम के पीछे, रावतों का मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय राजेश पुत्र आत्माराम मारु मांझे से उसकी गर्दन कट गई। उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया ना जा सका।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26