Gold Silver

प्रशासन हो जाए सावधान, रात एक बजे तक आ रही हजारों की टोली

 बीकानेर। कुछ दिन पहले जिले के लूणकरनसर तहसील के ग्राम शुभलाई की रोही में 40 वन्य जीवों की हत्या के विरोध में शनिवार को कस्बे के युवाओं की टोली लूणकनरसर से बीकानेर जिला कलक्टर तक पैदल रवाना हो गई है।। इस टोली में शामिल विजयपाल बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मांग मुख्य है कि शिकारियों को गिरफ्तार किया जाए तथा रैंजर मनस्वरुप गोस्वामी को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों गांव शुभतलाई में शिकारियों ने 40 वन्यजीवों की निर्मम हत्या कर दी। इसकी सूचना जीव प्रेमियों द्वारा वन विभाग को देने के बावजूद भी घटना स्थल पर अधिकारी नहीं पहुंचे। ऐसे में यह साबित होता है कि वन विभाग के अधिकारी इन शिकारियों को संरक्षण दे रहे है। शिकारियों को गिरफ्तार करने व अधिकारी को निलंबित करने की मांग को लेकर विभाग के कार्यालय के समक्ष जीव प्रेमियों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में मजबूरन ऐसा कदम उठाना पड़ा। बेनीवाल ने बताया कि इस टोली में हजारों की संख्या में युवाओं के साथ समाजसेवी डॉ. विवेक माचरा, जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष मोखराम धारणिया, मोहन पूनिया सहित बड़ी संख्या में जीव प्रेमी शामिल है। बेनीवाल ने बताया यह टोली रात एक बजे के आसपास बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पहुंच जाएगी।

Join Whatsapp 26