
प्रशासन शहरों के संग अभियान का फिर से आगाज






भीलवाड़ा । प्रशासन शहरों के संग अभियान का द्वितीय चरण बुधवार से शुरू हो गया है। जिला मुख्यालय पर नगर परिषद व नगर विकास न्यास में शिविर आयोजित हो रहे है। यहां
शिविरों में सालों से अटके पट्टें बन सकेंगे। शिविरों की तैयारियों को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर आशीष मोदी ने संबंधित अधिकारियों की बैठक भी ली। उन्होंने कहाकि जन कल्याण से जुड़े इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए टीम वर्क से सभी कार्य करें।
कलक्टर मोदी ने बैठक में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान को आमजन के लिए महत्वपूर्ण अभियान बताया। उन्होंने पूर्व निर्धारित लक्ष्य के अनुसार लोगों को अधिक से अधिक राहतध्रियायत देते हुए बहुतायत में पट्टे जारी करने के लिए सभी नगर निकायों के अधिकारियों को दिशा.निर्देश प्रदान किये। जिससे आमजन को इस अभियान का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल पाए। मोदी ने बैठक में वार्डवाइज सर्वे करने, जिनके पास पट्टा नही है उन्हें आवेदन संबंधी जानकारी देने की बात कही।
शिविरों में होंगे ये कार्य
अभियान में स्टेट ग्रांट एक्ट व 69ए के तहत के पट्टे जारी करना, नाम हस्तांतरण, भूउपयोग परिवर्तन, खांचा भूमि भवन मानचित्र स्वीकृति, भूखंडों का पुनर्गठन, बकाया लीज एवं एकमुश्त लीज जमा कर लीज मुक्ति प्रमाण पत्र करना, अपंजीकृत पट्टे लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे जारी करना, सडक़ रिपेयर, नालियों की मरम्मत, लाइट सफ ाई आदि समस्या का समाधान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्य सुरक्षा तथा संबंधित कार्य जैसे नगरीय विकास कर जमा, जन्म मृत्यु पंजीयन प्रमाण पत्र बनाना, स्वरोजगार योजना ,कौशल प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूह गठन, स्ट्रीट वेंडर्स, इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड, इंदिरा रसोई आदि संबंधी कार्य किए जाएंगे। बैठक के दौरान एडीएम राजेश गोयल, यूआईटी सचिव अजय कुमार आय, ओएसडी यूआईटी रजनी माधीवाल व नगर परिषद अधिशासी अभियंता सूर्य प्रकाश संचेती ने विभागीय तैयारियों से अवगत कराया।


