Gold Silver

नहरबंदी को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर, कलेक्टर व एसपी पहुंचे बीछवाल और शोभासर जलाशय, दिए निर्देश

बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने शनिवार को बीछवाल और शोभासर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के हेड वर्क्स का अवलोकन किया। यहां पानी के आवक की स्थिति जानी और कहा कि प्रस्तावित नहरबंदी के मद्देनजर पानी की चोरी को रोका जाए। इसके लिए संबंधित पुलिस थाना प्रभारियों को चाक चौबंद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नियमित पेट्रोलिंग की जाए और पानी चोरी करने की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जलदाय और जल संसाधन विभाग प्रस्तावित नहरबंदी के दौरान बेहतर समन्वय रखें। उन्होंने अवैध जल कनेक्शन काटने का सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए और अधिकारियों को पूर्ण मुस्तैदी से काम करने को कहा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरव तिवाड़ी, जलदाय विभाग के बलवीर सिंह सहित विभिन्न थानों के प्रभारी मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26