
दीपावली से पहले बीकानेर में प्रशासन अलर्ट — बसों की सघन जांच, 9 बसें सीज





दीपावली से पहले बीकानेर में प्रशासन अलर्ट — बसों की सघन जांच, 9 बसें सीज
बीकानेर। दीपावली पर्व को लेकर बीकानेर सहित पूरे प्रदेश में प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है। त्योहार के दौरान व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए आला अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। दो दिन पहले जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 21 यात्रियों की मौत के बाद पूरे प्रदेश में परिवहन विभाग अलर्ट मोड में है। बीकानेर में परिवहन अधिकारी अनिल पांड्या के नेतृत्व में विभाग की टीमों ने बसों की सघन जांच की। जांच के दौरान कई खामियां सामने आईं।
डीटीओ भारती नथानी ने बताया कि परिवहन विभाग शुक्रवार से पूरे राज्य में विशेष अभियान चलाएगा। अभियान के तहत इमरजेंसी गेट बंद रखने, बसों की छतों पर सामान ढोने जैसी लापरवाहियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीकानेर जिले में पिछले दो दिनों में 9 बसों को सीज किया गया है।
वहीं, डीएसओ नरेश शर्मा ने बताया कि 13 से 20 अक्टूबर तक कंज्यूमर केयर अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान 13 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं।
त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा और उपभोक्ता हितों को लेकर प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है।

