पुनरासर मेले को लेकर प्रशासन ने बनाया रूट चार्ट, वाहनों के लिए रहेंगे ये नियम - Khulasa Online पुनरासर मेले को लेकर प्रशासन ने बनाया रूट चार्ट, वाहनों के लिए रहेंगे ये नियम - Khulasa Online

पुनरासर मेले को लेकर प्रशासन ने बनाया रूट चार्ट, वाहनों के लिए रहेंगे ये नियम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बुधवार से पुनरासर मेले के लिए भक्त रवाना होंगे। इसको लेकर प्रशासन की और से भी निर्देश जारी किए गए है। जिनमें बताया गया है कि जयपुर की और जाने वाले समस्त दुपहिया, तिपहिया, चौपहिया वाहनों का हल्दीराम प्याऊ से नापासर-गुसाईंसर-शेरूणा होकर जयपुर की और जा सकेंगे। वहीं नौरंगदेसर कच्चे मार्ग पर सेवा वाले वाहन हल्दीराम प्याउ से जयपुर बाईपास से गंगानग रोड़ पेमारसर फंाटे से होकर बम्बूल नौरंगदेसर जा सकेंगे। प्रशासन की और से सेवादारों के लिए भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए है। जिनमें बताया गया है कि बीकानेर से नौरंगदेसर की और जाने वाले रास्ते के साईड में ही सड़क से 50 फीट की दूरी पर अपने टैंट लगाए ताकि जाम की स्थिति नहीं बने। मेले के दौारन डीजे व्हिकल पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेंगे। पैदल जाने वाले साइड ही सेवा के टैंट लगाने के निर्देश दिए गए है। बता दे कि बीकानेर से प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में हनुमान जी के भक्त पैदल,गाडे,वाहनों के माध्यम से चार दिनों में धोक लगाते है। बीकानेर शहर के लोग बड़ी संख्या में इस मेले में जाते है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26