बड़ी खबर: बीकानेर में प्रशासन ने जारी किया ग्रीन अलर्ट

बड़ी खबर: बीकानेर में प्रशासन ने जारी किया ग्रीन अलर्ट

बड़ी खबर: बीकानेर में प्रशासन ने जारी किया ग्रीन अलर्ट

खुलासा न्यूज़। बीकानेर के नाल में शनिवार सुबह रेड अलर्ट जारी किया गया था जिसके बाद अब ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने कहा दिन में चेतावनी मिलने पर केवल सुरक्षात्मक उपाय करें व सही, ठोस कवर्ड जगह पर शरण लें, खुले स्थान पर नहीं रहें।
बाजार केवल रात्रि में बंद करने हैं। दिन में व्यापारिक संस्थान स्वैच्छिक रुप से बंद कर सकतें हैं। आमजन, अनावश्यक रुप से खरीदारी हेतु बाजार में नहीं जावें। भीड़भाड़ से बचें।

नाल में नेशनल हाईवे और गांव के मुख्य बाजार बंद है। नाल थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया- आला अधिकारियों ने बाजार बंद करवाने के आदेश दिए हैं, जिसकी पालना की जा रही है।

नाल में एयरफोर्स स्टेशन होने के कारण अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। सुबह करीब 9 बजे नाल पुलिस एक्टिव हुई और बाजार में पहुंच गई। कुछ देर में दुकानों को व्यक्तिगत आग्रह करके बंद करवाया गया।

देखते ही देखते कुछ मिनटों में ही सभी दुकानों को बंद कर दिया गया। यहां ज्यादातर दुकानें परचून और सब्जी की हैं। स्कूल यूनिफॉर्म, टेलर, जनरल स्टोर भी है। इन सभी को एक बार बंद करवा दिया है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |