
प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर आ रही है बड़ी खबर, जल्द शुरू हो सकते हैं शिविर







जयपुर। कोरोना की वजह से बंद पड़े प्रशासन शहरों के संग अभियान के नियमन शिविर जल्द शुरू होंगे। फरवरी के अंत तक इन शिविरों के शुरू होने की संभावना है। इस संबंध में यूडीएच मंत्री जल्द ही सीएम से वार्ता करेंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर आ रही है बड़ी खबर, जल्द शुरू हो सकते हैं शिविर बताया जा रहा है कि पूर्व में शिविरों पर रोक गृह विभाग ने लगाई थी, इसलिए अब शिविर शुरू होने की मंजूरी भी वहीं से ली जाएगी। करीब डेढ़ महीने से यह शिविर बंद हैं। हालांकि आॅनलाइन आवेदन लेकर पट्टे दिए जा रहे हैं, लेकिन रफ्तार बहुत धीमी है। जिसकी वजह से लोगों को पट्टे नहीं मिल पा रहे हैं। शिविर शुरू करने को लेकर यूडीएच मंत्री के आवास पर दो दिन तक चली बैठक में भी चर्चा हुई है।
आपको बता दें कि शिविर शुरू होने से पहले सरकार सभी तरह की कमियों को दूर करने में लगी है ताकि शिविर में बिना किसी विघ्न के पट्टे दिए जा सकें। इसके लिए कट आॅफ डेट को भी 17 जून, 1999 से बढ़ाकर दिसंबर, 2018 करने की कवायद की जा रही है। साथ ही हाउसिंग बोर्ड को भी पट्टे देने का अधिकार देने की तैयारी है। सुविधा क्षेत्र में बसी कॉलोनियों के नियमन पर भी विचार किया जा रहा है।
निकायों से मिले फीडबैक पर जारी होंगे स्पष्टीकरण
शिविरों से पहले निकायों से कार्यशालाओं में मिले फीडबैक पर भी स्पष्टीकरण जारी किया जाएगा। खासकर मिश्रित लैंडयूज का सरलीकरण करके निकायों को जानकारी दी जाएगी। इसी तरह पुरानी व घनी आबादी को लेकर भी स्पष्टीकरण जारी किया जाएगा। अब तक अभियान के तहत 2.02 लाख पट्टे जारी किए गए हैं। इसमें धारा 69ए के तहत 37 हजार ही पट्टे जारी हो पाए हैं।


