अलवर गैंगरेप केस के सबूत प्रशासन ने मिटा डाले

अलवर गैंगरेप केस के सबूत प्रशासन ने मिटा डाले

अलवर में मूकबधिर नाबालिग से गैंगरेप मामले में 10 दिन बाद भी कोई खुलासा नहीं हो पाया है। प्रशासन ने शुक्रवार को घटनास्थल से सबूतों को ही साफ कर दिया। मासूम जिस जगह पर लहूलुहान मिली थी, उस जगह को इन्वेस्टिगेशन के लिए सील करने के बजाय सबूत मिटा दिए गए।

राज्य सरकार ने मामले की सीबीआई से जांच कराने का ऐलान कर रखा है, लेकिन अब तो मौके पर सब कुछ साफ हो चुका है। पुलिस के सीनियर एक्सपर्ट ने (नाम नहीं छापने की शर्त पर) बताया कि पुलिस अपने मन मुताबिक जो सबूत देगी, उसी के आधार पर सीबीआई जांच करेगी।

शुक्रवार को नगर परिषद की टीम घटनास्थल पर सफाई करने में जुटी तो पहले दिन से इस मामले पर नजर रख रहे भास्कर ने जिम्मेदारों से सवाल किए, लेकिन कलेक्टर को मामले की जानकारी नहीं थी और एसपी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थीं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |