निजी अस्पताल में मरीजों की मौत पर प्रशासन ने अस्पताल प्रशासन की कमी मानी - Khulasa Online निजी अस्पताल में मरीजों की मौत पर प्रशासन ने अस्पताल प्रशासन की कमी मानी - Khulasa Online

निजी अस्पताल में मरीजों की मौत पर प्रशासन ने अस्पताल प्रशासन की कमी मानी

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर के एक प्राइवेट अस्पताल में तीन रोगियों की ऑक्सीजन की कमी से मौत के मामले में जिला प्रशासन ने हॉस्पिटल के मिस मैनेजमेंट को जिम्मेदार माना है। वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन कालाबाजारी मामले में पीबीएम अस्पताल के नर्सिंग कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।
पिछले दिनों बीकानेर के डीटीएम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से तीन रोगियों की मौत हो गई थी। इस मामले में जिला कलक्टर ने  सिटी अरुण प्रकाश शर्मा को जांच सौपी थी। शर्मा ने यह जांच रिपोर्ट जिला कलक्टर को दी, जहां से राज्य सरकार को भेज दी गई। इस जांच में अस्पताल प्रशासन की कमी मानी गई है। इंटरनल मैनेजमेंट में खामियां बताते हुए ऑक्सीजन की आपूर्ति को सही बताया है। उस दिन अस्पताल को जितने ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी, उतने ही सिलेंडर दिए गए थे। इनकी संख्या करीब पचास बताई गई है।
उधर, ऑक्सीजन कालाबाजारी के मामले में गिरफ्तार पीबीएम अस्पताल के नर्सिंग कर्मी भुवनेश शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। भुवनेश के किराए पर लिए गए एक मकान से 39 सिलेंडर जब्त हुए थे। उसके चार साथियों को भी जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26