
खुलासा का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया प्रशासन



खुलासा का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया प्रशासन
बीकानेर। शहर के करणी नगर क्षेत्र में पिछले कई महीनों से चल रहे कार्य के कारण स्थानीय निवासी लगातार परेशानियों का सामना कर रहे थे। मुख्य मार्ग पर जगह-जगह जमा धूल और मिट्टी न केवल वाहनों की आवाजाही को कठिन बना रही थी, बल्कि आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रही थी। इस समस्या को लेकर लोगों में लंबे समय से नाराजगी व्याप्त थी। इसी बीच खुलासा न्यूज़ पोर्टल की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया और वहां की वास्तविक स्थिति को दर्शाते हुए एक वीडियो तैयार किया। वीडियो में साफ तौर पर दिखाया गया कि करणी नगर मुख्य मार्ग पर पिछले लगभग आठ महीनों से कार्य बहुत धीमी गति से, कहें तो ‘कछुए की चाल’ से चल रहा था। सड़क पर फैल रही धूल के कारण आमजन का चलना-फिरना भी दूभर हो चुका था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बीकानेर विकास प्राधिकरण हरकत में आ गया। इसके बाद देर रात तक यहां पर काम चला रहा। इतना ही नहीं बीडीए की ओर से यहां पर पानी का छिड़काव भी करवाया गया है। ताकि आमजन को परेशानी ना हो।




