
बीकानेर के कलाकारों के विरोध के आगे झुका प्रशासन, होगी निरस्त की गई प्रतियोगिताएं, इच्छुक प्रतिभागी कल कर सकेंगे संपर्क





खुलासा न्यूज, बीकानेर। ऊंट उत्सव में अपनी कला से लोगों के दिल जीतने वाले बीकानेर रौबिलो के विरोध आखिरकार प्रशासन को झुकना पड़ा और निरस्त की गई प्रतियोगिताओं को ऊंट उत्सव में शामिल करना पड़ा। दरअसल, ऊंट उत्सव में आयोजित होने वाली मिस मूमल, मिस्टर बीकाणा और ढोला मरवण प्रतियोगिताएं को पर्यटन विभाग ने निरस्त कर दिया था। जिसको लेकर यहां कलाकारों ने इसका विरोध किया। इस विरोध को देखते हुए पर्यटन विभाग को निरस्त की गई प्रतियोगिताओं को शामिल करना पड़ा। पर्यटन विभाग के अनुसर अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दौरान मिस मूमल, मिस्टर बीकाणा और ढोला मरवण प्रतियोगिताएं पूर्ववत होंगी। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि इसके लिए इच्छुक प्रतिभागी गुरुवार सायं कार्यालय समय तक आवेदन ढोला मारू होटल परिसर स्थित पर्यटक स्वागत केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।


