बीकानेर/ मगरे के शेर भाटी के आगे झुका प्रशासन, तीन दिन के लिए अनशन स्थगित

बीकानेर/ मगरे के शेर भाटी के आगे झुका प्रशासन, तीन दिन के लिए अनशन स्थगित

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मगरे के शेर देवीसिंह भाटी के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा। बिजली,पानी,चारे की व्यवस्था में सुधार सहित विभिन्न मांगो को लेकर पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी द्वारा दिए जा रहे आमरण अनशन एकबारगी स्थगित हो गया है। इस सम्बंध में आज शाम को भाटी सहित करीब 20-25 जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने वार्ता की। जिसमें कलक्टर और एसपी भी शामिल रहें। जिसमें देवीसिंह भाटी द्वारा बतायी गयी विभिन्न मांगों में से अधिकांश में सहमति बन गयी है। वार्ता के दौरान पानी,चारा और बिजली मुख्य मुद्दा रहा।ख् जिस पर प्रशासन की और से आश्वस्त किया गया है कि पानी के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आपूर्ति आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध करवाया जाएगा साथ ही चारा की व्यवस्था के सम्बंध में प्रशासन ने हर संभव मदद का भरोसा दिया।

 

बिजली की मांग पर प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि पानी के जरूरत के समय पर अगर बिजली की कटौती होगी तो ट्यूबवैल सहित अलग-अलग जगहों पर जनरेटर की व्यवस्था की जाएगी ताकि पानी समय पर उपलब्ध हो सके। भाटी ने अनशन स्थल पर लोगों के सामने बात रखते हुए अपने तल्ख अंदाज में कहा कि अगर ये प्रशासन 3 दिन में व्यवस्थाओं के सुधारने के आश्वासन पर खरा नहीं उतरता है तो हम फिर से तैयार है और फिर यहीं मिलेेंगे। भाटी ने कहा कि प्रशासन के साथ वार्ता के बाद 3 दिन के अनशन स्थगित कर रहा है। इस दौरान पुरा पंडाल भाटी के नारों से गुंज उठा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |