
बीकानेर में कोरोना से हो रही मौतों से प्रशासन सहमा, नहीं कर रहे आंकड़े घोषित, जानिए क्या है हकीकत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना प्रबंधन लडखड़ा रहा है, जिसके चलते आंकड़ों को उजागर ना करने का खेल शुरू हो गया है। रविवार को सुबह सूचि में कुल 281 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिले हैं।बीकानेर पीआरओ की सूचना के अनुसार 241 पॉजिटिव आए हैं। 29 रिपीट पॉजिटिव भी आये हैं। इनमें से कुछ लोग जिले से बाहर के भी हैं। आज की सूचियों में 45 वर्ष तक के 187 पॉजिटिव आये हैं। वहीं 45 वर्ष से ऊपर 94 लोग हैं। आज आये पॉजिटिव में101 महिलाएं,1 अन्य व 179 पुरुष पॉजिटिव आये हैं। ज्यादा चिंताजनक हालात यह है कि पॉजिटिव में अधिकांश युवा हैं। बीकानेर में अपेक्षाकृत कम जांचे होने के कारण नए पॉजिटिव का आंकड़ों में अन्तर दिख रहा है। बीकानेर पीआरओ की सूचना के अनुसार 241 पॉजिटिव आए हैं।
बीकानेर में शनिवार तक तक 477255 कोरोना जांच हो चुकी है जिसमें 415931 नेगेटिव व 61321 पॉजिटिव आये हैं। SARI में नॉन एमसीएच में ऑक्सीजन पर कुल मरीज 290 है। ई वार्ड में कुल 25 रोगी हैं जिसमे से 20 ऑक्सीजन पर है। एमसीएच ब्लॉक कुल रोगी 245 मरीज है। एमसीएच में ऑक्सीजन पर कुल रोगी 233 है। ऑक्सीजन पर कुल रोगी (mch + non mch ) 523 हैं। अब तक की कुल छुट्टी/शिफ्ट 2195 की हो चुकी है। अस्थिर 191 है जिनमे से (62 Bipap , 75 nrbm, Bains 54) हैं। डे केयर में आज तक कुल पंजीकृत 694हुए हैं। आज तक कुल डिस्चार्ज (mch से) 5483 का हुआ है। रविवार को पिछले 24 घंटों में 7लोगों की मृत्यु हुयी।
कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव के आंकड़े घट रहें हैं परन्तु मरीजों के मरने का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जिससे घबराकर प्रशासन द्वारा मृत्यु के आंकड़े घोषित नहीं किए जा रहे हैं। मृत्यु के वास्तविक आंकड़ा ज्यादा होने की चर्चाएं रहती है , क्योंकि निजी अस्पतालों व घरों में मरने वालों के आंकड़े गिनती में नहीं लिए जा रहें हैं।
बीकानेर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को बीकानेर जिले से 281 कोरोना पॉजिटिव तथा 29 रिपीट पॉजिटिव मिले। उनमें कुछ जिले से बाहर के भी थे । रविवार को 7 लोगों की मृत्यु हुई है।
बीकानेर पीआरओ की सूचना के अनुसार रविवार को 679 व्यक्ति संक्रमण से रिकवर होकर डिस्चार्ज हुए। जांचें 1665 व्यक्तियों की हुई। कुल एक्टिव केस 4042 हैं, जिसमे इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट 47, होम क्वारेन्टइन 3271 तथा शेष पीबीएम में भर्ती है। जिले में कन्टेन्टमेंट जोन 09 तथा 143 माइक्रो कन्टेन्टमेंट जोन बनाए हुए हैं।
कोरोना महाकहर के मध्य अच्छी खबर रही की रविवार 23 मई को 679 , शनिवार 22 मई को 705 , शुक्रवार 21 मई को 396 , गुरुवार 20 मई को 777, बुधवार 19 मई को 833, मंगलवार 18 मई को 705, सोमवार 17 मई को 921, रविवार 16 मई को 1122, शनिवार 15 मई को 809, शुक्रवार 14 मई को 506, गुरुवार 13 मई को 864, बुधवार 12 अप्रैल को 799, मंगलवार 11 मई को 1154, सोमवार 10 मई को 822, रविवार 9 मई को 1020, शनिवार 8 मई को 744, 7 मई को 414, 6 मई को सर्वाधिक 894, 5 मई को 714, 4 मई को 869, 3 मई को 723, 2 मई को 791 व 1 मई को 840 ठीक हुए।


