
अधीक्षक की कुर्सी के बांधी सफेद पट्टी, स्टाफ ने भी किया बहिष्कार





बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल श्च पीबीएम हॉस्पिटल में भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर शुक्रवार को मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान कार्यालय के स्टाफ ने भी कार्य बहिष्कार कर दिया। उन्होंने बाहर आकर नारेबाजी की। सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर आज पीबीएम अधीक्षक के कक्ष में धरना दे दिया। वेद व्यास के नेतृत्व में कार्यकर्ता वहां नारेबाजी करने लगे। धरनार्थी पीबीएम अधीक्षक के नहीं आने से नाराज हो गए। इस दौरान नाराज कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप पीबीएम अधीक्षक की कुर्सी को सफेद पट्टी से लपेट दिया। सोसायटी के कार्यकर्ता पीबीएम अधीक्षक के कक्ष में धरने पर बैठे रहे। जब कार्यकर्ता धरना दे रहे थे उसी दौरान अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ ने भी कार्य बहिष्कार की घोषणा की एवं बाहर जाकर नारेबाजी करने लगे। व्यास ने अपनी मांगों के बारे में बताया कि पीबीएम में सफाई का जो टेंडर हुआ था उसके हिसाब से पूरी मशीन हीं नहीं लगाई गई। उन्होंने एमआईआर मशीन को ट्रोमा सेंटर में लगाने, धूड़े बाई धर्मशाला में अव्यवस्था में सुधार करने, पीबीएम में ठेके पर लगे बिजली कर्मचारियों को वेतनमान बढ़ाने की मांग की।


