एडीजीपी ने कहा, संगठित अपराध रोके, बकाया प्रकरणों का  करें निस्तारण

एडीजीपी ने कहा, संगठित अपराध रोके, बकाया प्रकरणों का  करें निस्तारण

खुलासा न्यूज बीकानेर। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पुनर्गठन एवं नियम) एवं बीकानेर रेंज प्रभारी हेमन्त प्रियदर्शी मंगलवार को बीकानेर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। बाद में रेंज के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था की जानकारी ली। रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ पहली बैठक में उन्होंने कोरोना महामारी के संबंध में चर्चा के साथ-साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की। एडीजीपी ने जिले में संगठित अपराध रोकने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हुए मामलों का शीघ्र निस्तारण करें। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि की पालना कराएं। अपराधों को रोकने के लिए मुखबीर तंत्र को मजबूत करें। गश्त को बढ़ाएं। थानों में दर्ज मामलों का शीघ्र निस्तारण कर पेंडेंसी को खत्म करें। उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए। अपराधियों बेखौफ होकर वारदातें कर रहे हैं, जिससे आमजन डरा हुआ है। पुलिस को आमजन को विश्वास में लेकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आमजन का पुलिस पर भरोसा कायम रहें। बैठक में एएसपी सिटी व ग्रामीण सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |