एडीजी ने अचानक पुलिसकर्मियों के अवकाश पर लगाई रोक

एडीजी ने अचानक पुलिसकर्मियों के अवकाश पर लगाई रोक

बीकानेर। राजस्थान के एडीजी कानून व्यवस्था ने एक आदेश पारित कर लोकसभा चुनावों के परिणामों तक प्रदेश में पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। जानकारी के अनुसार ्रष्ठत्र कानून व्यवस्था ने इस संबंध में आदेश पारित कर ये निर्देश दिए हैं। प्रदेश में 19 एवं 26 अप्रैल को दो चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय ने यह व्यवस्था की है।
25 कंपनियां तैनात
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) विशाल बंसल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव कराए जाने के संबंध में राजस्थान पुलिस ने तैयारियां कर ली हैं। इन तैयारियों के तहत राज्य में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 25 कंपनियां तैनात की गई हैं। साथ ही पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च भी शुरू कर दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |