Gold Silver

एडिलेड टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

एडिलेड टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

खुलासा न्यूज़। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एडिलेड टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। रविवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 रनों का आसान लक्ष्य बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

भारत ने मैच की शुरुआत में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, लेकिन पहली पारी में केवल 180 रन बना सका। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड के शानदार 140 रन की बदौलत 337 रन बनाए। दूसरी पारी में भारतीय टीम 175 रन पर सिमट गई, जिसमें ऋषभ पंत 28 रन और नीतीश रेड्डी 42 रन का योगदान दे सके।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके, जबकि स्कॉट बोलैंड ने 3 और मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट हासिल किए। स्टार्क ने पहली पारी में 6 विकेट लेकर भारत को दबाव में डाल दिया था।

अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज के रोमांचक मोड़ पर पहुंचने के साथ दोनों टीमें अगले मुकाबले में बढ़त हासिल करने की कोशिश करेंगी।

Join Whatsapp 26