
एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य द्वितीय ने दिया इस्तीफा, ये है वजह






एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य द्वितीय ने दिया इस्तीफा, ये है वजह
बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य द्वितीय एनएल महावर ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का कारण काम के अत्यधिक दबाव और स्वास्थ्य समस्या होना बताया गया है। डॉ. महावर कॉलेज में महत्वपूर्ण भूमिका में थे। इसलिए अचानक उनका इस्तीफा देना चर्चा का विषय बना हुआ है। एसपी मेडिकल कॉलेज में ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के प्रोफेसर एनएल महावर अतिरिक्त प्राचार्य द्वितीय के तौर पर कॉलेज का संस्थापन संबंधी महत्वपूर्ण कार्य देखते थे। इसके अलावा सरकार को भेजी जाने वाली महत्वपूर्ण सूचनाएं उन्हीं के माध्यम से जाती थीं। इसलिए देर शाम तक उन्हें कॉलेज में ही रुकना पड़ा था। पता चला है कि डॉ. महावर को जरूरत के मुताबिक स्टाफ नहीं मिल रहा था। कॉलेज प्रशासन का भी सहयोग नहीं था।


