Gold Silver

पूनरासर मेले के दौरान सभी व्यवस्थाएं हों सुनिश्चित अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

बीकानेर । अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) पंकज शर्मा ने तीन दिवसीय पूनरासर हनुमान जी मेले के दौरान विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
शर्मा ने बताया कि पूनरासर का हनुमान मेला 1 से 3 सितंबर (तीन दिन) तक भरेगा। मेले के दौरान सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पुलिस एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर निगम, नगर विकास न्यास, उपखंड अधिकारी, बीकेईएसएल, जोविविनिलि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पर्यटन, पशुपालन,सार्वजनिक निर्माण विभाग, प्रबंधक भारत संचार निगम लिमिटेड को आपसी समन्वय के साथ संबंधित सभी व्यवस्थाएं नियमानुसार करवाने के लिए निर्देशित किया है।मंदिर श्री पूनरासर हनुमान जी ट्रस्ट की ओर से महावीर बोथरा और विजय बाफना द्वारा इस संबंध में अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) को इन व्यवस्थाओं के संबंध में आग्रह किया था।

Join Whatsapp 26