Gold Silver

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशनोखा का फ़ैसला हत्या के आरोपी बरी

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशनोखा का फ़ैसला हत्या के आरोपी बरी
बीकानेर/नोखा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मुकेश कुमार ने 10 साल पुराने हत्या के प्रकरण में अभियुक्तों को संदेह का लाभ देते हुए बरी किया प्रकरण मुक़दमा संख्या 306/2014 पुलिस थाना नोखा में हत्या का मामला जुर्म धारा 302,34 भा द स में दर्ज हुआ की 16 जुन 2014 को रात्रि 10 बजें विनोद कुमार नामक व्यक्ति को ओमप्रकाश हनुमानराम आदि ने मिलकर लाठीयो व कुल्हाड़ी से हमला कर पिट पिट कर मार दिया जिसका मुकदमा नोखा थाने में दर्ज हुआ। अनुसंधान अधिकारी द्वारा अनुसंधान पूर्ण कर न्यायालय में हत्या के आरोपी गण के विरुद्ध चार्जशीट पेश की। जिसमे अभियोजन द्वारा 29 गवाहों के बयान लेखद किए गए अभियुक्तगणों की और से न्यायालय में अधिवक्ता रामनिवास बिश्नोई व अधिवक्ता राजाराम भादू अधिवक्ता जयसिंह राठौड़ ने पैरवी की जिसमे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुकेश कुमार ने उक्त प्रकरण में संदेह का लाभ देते हुए हत्या के आरोपियो को दोष
मुक्त कर बरी कर दिया।

Join Whatsapp 26