Gold Silver

पबजी’ फ़्री फ़ायर की लत, घर से भागा 12 साल का लड़का 

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नागौर के लाडनू थाना क्षेत्र के धुड़ीला गांव के रहने वाला एक 12 साल का लड़के को ऑनलाइन मोबाइल गेम ‘पबजी’ और ‘फ्री फायर’ की ऐसी लत लगी कि वह घर से भाग गया। नाबालिग दो दिन पहले घर से अपनी मां का मोबाइल लेकर चुपचाप निकल गया। पहले तो परिजनों ने उसे इधर-उधर और रिश्तेदरों के पास ढूंढा। जब नहीं मिला तो गुरुवार देर रात लाडनू थाने में मामला दर्ज कराया है। परिजन उसे गेम खेलने से मना करते थे।

 

परिजनों के मुताबिक मोबाइल में घंटों पबजी और फ्री-फायर गेम खेलने की आदत थी। उसे मना करते थे, इसके बाद भी गेम खेलता रहता ता। पबजी बैन होने के बावजूद बेटा दूसरे गेम खेल रहा था। जब भी मां का फोन खाली होता गेम खेलने लगता।

Join Whatsapp 26