
अडाणी बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा





नईदिल्ली. अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी देश के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 100 अरब डॉलर हो गई। इसके साथ ही वे एशिया के सबसे अमीर शख्स हो गए। अभी तक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स थे। उनकी नेटवर्थ 99 अरब डॉलर है। इस तरह नेटवर्थ के मामले में एशिया में अडाणी पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। साथ ही वे दुनिया के दसवें नंबर के रईस बन गए हैं। एलन मस्क इस सूची में टॉप पर हैं। मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अडानी अब सेंटीबिलियनेयर्स क्लब में शामिल हो गए हैं। 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की नेटवर्थ वाले व्यक्तियों को सेंटीबिलियनेयर कहा जाता है।
शानदार रहा है वित्त वर्ष 2021-2022
एशिया के दो सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी दोनों के लिए वित्त वर्ष 2021-2022 बेहद शानदार रहा है। गौतम अडाणी की नेटवर्थ में जहां 69.70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है तो मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 20.67 प्रतिशत बढ़ी है। एफवाई22 में अडाणी ने हर दिन करीब 756 करोड़ रुपए की कमाई की। अंबानी ने हर दिन लगभग 378 करोड़ रुपए जोड़े।
