एड गुरु पद्मश्री पीयूष पांडे का निधन, 70 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

एड गुरु पद्मश्री पीयूष पांडे का निधन, 70 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

एड गुरु पद्मश्री पीयूष पांडे का निधन, 70 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

खुलासा न्यूज़। विज्ञापन जगत के दिग्गज और पद्मश्री से सम्मानित पीयूष पांडे का गुरुवार देर रात मुंबई में निधन हो गया। 70 वर्षीय पीयूष लंबे समय से गंभीर संक्रमण से जूझ रहे थे। परिवार की ओर से फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा।

‘अबकी बार मोदी सरकार’ और ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ के क्रिएटर
पीयूष पांडे ने भारतीय विज्ञापन जगत में कई यादगार कृतियाँ दीं। उन्होंने चर्चित राजनीतिक नारा ‘अबकी बार मोदी सरकार’ लिखा था। इसके अलावा उन्होंने देशप्रेम और विविधता से भरे प्रतिष्ठित गीत ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ पर भी काम किया था, जो आज भी लोगों की यादों में बसता है।

पीयूष पांडे का जन्म 1955 में जयपुर में हुआ था। पीयूष पांडे के भाई प्रसून पांडे जाने माने डायरेक्टर और बहन इला अरुण सिंगर और एक्ट्रेस हैं। पीयूष पांडे के पिता एक बैंक में नौकरी करते थे। पीयूष ने कई साल क्रिकेट भी खेला।

राजस्थान में जन्म हुआ, सात बहनें और दो भाई

पीयूष पांडे का जन्म जयपुर, राजस्थान में 1955 में हुआ था। ,परिवार में 7 बहनें और 2 भाई। इनमें फिल्म निर्देशक प्रसून पांडे और गायिका-अभिनेत्री इला अरुण शामिल हैं।, स्कूल एजुकेशन जयपुर से हुआ, दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से इतिहास में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया। उन्होंने क्रिकेट भी खेला। राजस्थान राज्य-टीम के लिए रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। काफी कम उम्र में ही विज्ञापन जगत में कदम रख दिया था

पीयूष 27 साल की उम्र में विज्ञापन जगत से जुड़ गए थे। उन्होंने शुरुआत अपने भाई प्रसून पांडे के साथ की। दोनों ने रोजमर्रा के उत्पादों के लिए रेडियो जिंगल्स की आवाज दी थी।1982 में विज्ञापन कंपनी ओगिल्वी से की। 1994 में उन्हें ओगिल्वी के बोर्ड में नॉमिनेट किया गया। पीयूष को 2016 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा, 2024 में उन्हें LIA लीजेंड अवॉर्ड भी मिला।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |