
Rajasthan Corona Update: पिछले 24 घंटे में 14 मौत, 1760 नए केस





जयपुर: राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे है. पिछले 24 घंटे में 14 मरीजों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई. जबकि रिकॉर्ड 1760 नए पॉजिटिव केस सामने आये है. कोरोना की वजह से अब तक 1264 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख 5 हजार 898 पहुंच गई है. मंगलवार को सबसे ज्यादा 340 केस राजधानी जयपुर में दर्ज हुए है. जबकि जोधपुर में 268 नए मामले सामने आये है. राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 16 हजार 761 है. राजस्थान में कोरोना के इलाज के बाद कुल 87 हजार 873 लोग रिकवर्ड हुए है. मंगलवार को 1711 मरीज रिकवर्ड हुए.
राजस्थान में सोमवार को 14 मरीजों की मौत हो गई थी. जबकि रिकॉर्ड 1730 नए पॉजिटिव केस सामने आये थे. अजमेर में दो, बीकानेर में दो, जयपुर में दो, धौलपुर में एक मौत, झालावाड़ में एक, जोधपुर में दो, करौली में एक, कोटा में एक मौत, सीकर में एक, उदयपुर में एक मरीज की मौत हुई थी. वहीं जयपुर में सर्वाधिक 345 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. अजमेर 122, अलवर 129, बांसवाड़ा 38, बारां 21, बाड़मेर 10, भरतपुर 12 पॉजिटिव, भीलवाड़ा 83, बीकानेर 66, बूंदी 32, चित्तौडगढ़ 28, चूरू 23, दौसा 1 पॉजिटिव, धौलपुर 10, डूंगरपुर 16, श्रीगंगानगर 23, हनुमानगढ़ 34, जयपुर 345 पॉजिटिव, जैसलमेर 7, जालोर 22, झालावाड़ 18, झुंझुनूं 17,जोधपुर 245 पॉजिटिव, करौली 8, कोटा 146, नागौर 49, पाली 47, प्रतापगढ़ 3, राजसमंद 14 पॉजिटिव, सवाई माधोपुर 28, सीकर 44, सिरोही 14, टोंक 19, उदयपुर 56 पॉजिटिव केस मिले थे.

