बैंक कार्मिकों का कारनामा, तीन दर्जन से अधिक महिलाओं की राशि हड़प ली, लाखों का किया गबन

बैंक कार्मिकों का कारनामा, तीन दर्जन से अधिक महिलाओं की राशि हड़प ली, लाखों का किया गबन

बैंक कार्मिकों का कारनामा, तीन दर्जन से अधिक महिलाओं की राशि हड़प ली, लाखों का किया गबन

खुलासा न्यूज़।  एक निजी बैंक के दो कार्मिकों द्वारा करीब तीन दर्जन महिलाओं से ईएमआई राशि और परिक्लोज राशि लेकर कुल 2,29,735 रूपए खातों में जमा नहीं करवा गबन कर लिया। कार्मिक ने लाखों का फ्रॉड कर बैंक को चुना लगाया और बैंक मैनेजर ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। परिवादी एक्सीस ग्रामीण लिमिटेड, श्रीडूंगरगढ़ ब्रांच मैनेजर क्रेडिट सुनील कुमार शर्मा ने इसी कंपनी में काम करने वाले कैलाश नायक व मुकेश मेघवाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि कंपनी द्वारा गरीब महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार के लिए लघु ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनी की ऑडिट टीम के प्रभारी अजय कुमार व उनकी टीम द्वारा 13 मई से 17 मई तक ब्रांच के खातों की जांच की गई। इससे जानकारी मिली कि श्रीडूंगरगढ़ ब्रांच के केन्द्रीय मैनेजर कैलाश नायक पुत्र रणजीत नायक निवासी भुटिया, चुरू कार्यरत था। इस दौरान कैलाश नायक ने 15 खाताधारक महिलाओं कह ईएमआई राशि 1,24884 रूपए तथा 12 महिलाओं के लोन की परिक्लोज राशि 98063 रूपए लि लिए व खातों में जमा नहीं करवाए। आरोपी ने 222947 रूपए का गबन कर लिया। इसी तरह एक अन्य कर्मचारी मुकेश मेघवाल पुत्र रणजीत कुमार निवासी जालेऊ बड़ी, रतनगढ, चूरू ने भी 5 महिलाओं की ईएमआई राशि 6788 रूपए हड़प लिए। पुलिस ने जालसाजी व अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच एएसआई रविंद्रसिंह को सौंप दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |