अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया - Khulasa Online अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया - Khulasa Online

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया

मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक यात्री क्रूज शिप पर छापा मारकर वहां नशीले पदार्थों के साथ चल रही पार्टी का भंडाफोड़ किया है। एनसीबी ने इस मामले में बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया है। एनसीबी के एक अधिकारी ने रविवार को बताया इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। हिरासत में लिए गए सभी लोगों से लगातार पूछताछ हो रही है। समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक जल्द ही इनें से कुछ की गिरफ्तारी की जा सकती है।
इनसे हो रही पूछताछ
एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए अन्‍य लोगों में मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट शामिल हैं। एनसीबी की एक टीम की ओर से शनिवार शाम को गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापा मारा गया था। इस छापेमारी में एमडीएमए, एक्स्टेसी, कोकीन, एमडी (मेफेड्रोन) और चरस जैसे मादक पदार्थ बरामद किए गए। एनसीबी की ओर से मादक पदार्थ रोधी अधिनियमों के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।
आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा का होगा मेडिकल
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हिरासत में लिए गए आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को मेडिकल जांच के लिए एनसीबी कार्यालय से बाहर ले जाया गया है।
अंत:वस्त्रों में छिपाकर रखी थी ड्रग्‍स
एनसीबी को सूत्रों से इनपुट मिला था कि शनिवार शाम मुंबई से गोवा के लिए जा रहे क्रूज शिप कार्डेलिया पर बीच समुद्र में ड्रग्स के साथ पार्टी होने वाली है। इस सूचना के बाद एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की अगुवाई में टीम के सदस्‍य यात्री बनकर क्रूज शिप पर सवार हो गए। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान तलाशी ली गई जिसमें कुछ लोगों के पास से अलग-अलग मादक पदार्थ बरामद किए गए। बताया जाता है कि आरोपियों ने ड्रग्‍स को अपने कपड़ों, अंत:वस्त्रों और पर्स में छिपा रखा था

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26