अभिनेता सलमान के पिता को “लॉरेंस” के नाम पर मिली धमकी

अभिनेता सलमान के पिता को “लॉरेंस” के नाम पर मिली धमकी

अभिनेता सलमान के पिता को “लॉरेंस” के नाम पर मिली धमकी
खुलासा न्यूज़।
फिल्म अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान को गुरुवार सुबह धमकी मिली है। सुबह की सैर पर निकले सलीम खान को एक बुर्का पहने महिला ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर के परिवार ने इस संबंध में बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत भी दर्ज करायी है। यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान के परिवार को लॉरेंस के नाम की धमकी मिली हो। इससे पहले सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग की गई थी। 18 सितंबर को सलीम खान सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए बैंडस्टैंड एरिया में निकले थे। तभी एक स्कूटी सवार शख्स और बुर्का पहने महिला उनके पास पहुंचते हैं और उनसे कहते हैं कि, “सही से रहो, वरना लॉरेंस को भेजूं क्या?” इससे पहले सलीम खान कुछ समझ पाते तब तक दोनों लोग फरार हो चुके थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल बांद्रा पुलिस ने सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट सलीम खान के बॉडीगार्ड की ओर से दर्ज करवायी गई है। बांद्रा पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे सलीम खान के साथ शरारत कर रहे थे। हमने जांच शुरू की और एक महिला समेत दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। जांच के दौरान उन्होंने हमें बताया कि वे शरारत कर रहे थे। इसी साल 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के आवास के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोगों ने चार राउंड फायरिंग की थी। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। बाद में इस मामले की जांच करते हुए मुंबई पुलिस ने हमले के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को जिम्मेदार ठहराया था और मामले से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |