Gold Silver

लालसिंह चड्ढा के लिए अभिनेता आमिर खान नहीं लेंगे फीस, 20 दिन में इतने करोड़ कमाए

मुंबई. आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफि स पर डिजास्टर साबित हुई। बॉयकट ट्रेंड की लहर ने फिल्म को भारी नुकसान पहुंचाया। चार साल बाद फिर पर्दे वापसी कर रहे आमिर को फिल्म से काफी उम्मीदें थींए लेकिन ऑडियंस ने फिल्म को नकार दिया। 180 करोड़ में बनी लाल सिंह चड्ढा ने भारत में 20 दिन में करीब 62ण्66 करोड़ की कमाई की है। इससे फिल्म के मेकर्स को करोड़ों का लॉस हुआ हैए ऐसे खबरें आ रही हैं कि आमिर खान इस नुकसान की भरपाई करने के लिए अपनी फीस नहीं लेंगे।

आमिर नहीं लेंगे फीस
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर ने मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के हालात देखते हुए ये फैसला लिया है कि वो अब लाल सिंह चड्डा के लिए फ ीस नहीं लेंगे। ऐसा माना जा रहा था कि अगर आमिर अपनी फीस लेते तो मेकर्स को 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो जाता। ऐसे में आमिर ने खुद आगे आकर फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी लेते हुए फीस छोड़ दी है। इसके चलते मेकर्स को अब छोटे स्तर पर ही नुकसान उठाना पड़ेगा। आमिर ने इस फिल्म को 4 साल दिए, लेकिन फिल्म से उन्हें एक रुपए का फायदा नहीं हुआ। अपनी स्लो कमाई और जबरदस्त हेट के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। ऐसे में आमिर नहीं चाहते थे कि फिल्म का नुकसान उनके अलावा कोई और भुगते।

पहली बार छोड़ी किसी फिल्म की फ ीस
बॉलीवुड के तीनों खान अपनी हाई फीस के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में आमिर का फीस न लेना बड़ी बात है। एक्टर ने इससे पहले कभी भी किसी फिल्म की फीस फ्लॉप होने की वजह से नहीं छोड़ी थी। 4 साल पहले रिलीज हुई आमिर की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान भी फ्लॉप हुई थी, लेकिन आमिर ने उसकी फीस ली थी। ऐसा पहली बार हुआ है जब आमिर ने फि ल्म के नुकसान की पूरी जिम्मेदारी उठाई हो और फीस भी न ली हो।

लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज हुईं। कुल 20 दिनों फिल्म मात्र 60 करोड़ रुयए की कमाई कर पाई, जिससे फिल्म को कुल 34 करोड़ का नुकसान हुआ। फिल्म के फ्लॉप होने का दूसरा कारण था लोगों में मन आमिर और करीना को लेकर हेटए जिस वहज से फिल्म बायकॉट ट्रेंड का शिकार हुई।

Join Whatsapp 26