
राजस्थान के कई जिलों में बढ़े एक्टिव केस तो कुछ हुए कोरोना फ्री






जयपुर। प्रदेशभर के कई जिलों में एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रहीं है। हालांकी कई जिले ऐसे भी जो कोरोना फ्री हो चुके है। पिछले कुछ दिनों में भरतपुर,धौलपुर,जयपुर,जोधपुर में तेजी से संक्रमित मरीज बढऩे के कारण एक्टिव केस भी बढ़े है इधर बारां, प्रतापगढ़ जिला कोरोना फ्री हो चुका है।
4 जिलें ऐसे है जिनमे 10 से कम एक्टिव केस बचे है। 21 जून मिले स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 2984 एक्टिव केस बचे थे ।
जिला-एक्टिव केस
अजमेर- 60
अलवर-45
बांसवाड़ा-02
बारां- 0
बाड़मेर-80
भरतपुर-432
भीलवाड़ा-44
बीकानेर-68
बूंदी-02
चितौडग़ढ़-03
चूरू-69
दौसा-14
धौलपुर-332
डूंगरपुर- 32
गंगंनागर-30
हनुमानगढ़-16
जयपुर- 460
जैसलमेर-22
जालोर- 56
झालावाड़-27
झुंझुनूं-54
जोधपुर-397
करौली-38
कोटा-18
नागौर-78
पाली- 202
प्रतापगढ़-0
राजसमंद-33
सवाईमाधोपुर-05
सीकर-86
सिरोही-142
टोंक-20
उदयपुर- 50
अन्य राज्यों के संक्रमित-57
21 जून तक के आंकड़ो के अनुसार
इधर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर रोज नया रिकार्ड बन रहा है। रविवार को भी एक दिन में सर्वाधिक 393 नए पॉजिटिव मरीजों के आने का रिकार्ड बना। वहीं प्रदेश में 316 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी भी मिली है। प्रदेश में रविवार को 12 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई।

